सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। देश से लेकर विदेशों तक फैन फॉलोइंग रखने वाले बिग बी जब भी कहीं पहुंचते हैं या अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो लोगों का हुजूम उन्हें घेर लेता है। अमिताभ बच्चन से मिलने की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि अक्सर लोग उन्हें सब जगह फॉलो करते हैं। लेकिन अब अमिताभ के फैंस में कटौती होती जा रही है और यह हमारा नहीं बल्कि खुद बिग बी का कहना है। दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने घर ‘जलसा’ के सामने उमड़ने वाली फैंस की भीड़, उनके प्यार और लोगों से मिलने से अपने जूते-चप्पल की प्रथा के बारे में खुलकर बात की है। अमिताभ का कहना है कि उनके घर जलसा के बाहर उमड़ने वाली फैंस की भीड़ में अब कमी आती जा रही है। महनायक का कहना है कि अब उकने फैंस के साथ होने वाली उनकी मुलाकातें उतनी रोमांचक नहीं रही, जितनी पहले हुआ करती थीं।
इसके साथ ही अमिताभ ने वर्षों से चली आ रही प्रथा या आदत के बारे में भी बात की। बिग बी ने कहा कि वह अपने घर जलसा के बाहर इकट्ठा हुई फैंस की भीड़ से मिलने से पहले अपने जूते-चप्पल उतारते हैं। अपनी इस आदत को अमिताभ ने अपने फैंस के प्रति अपनी ‘भक्ति’ बताया है। बिग बी लिखते हैं, ‘मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है। अब लोगों की खुशी से चीखने की आवाज की जगह मोबाइल के कैमरा ने ले ली है। यह इस बात की तरफ संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता।’ आपको बता दें अमिताभ पिछले कई वर्षों से जलसा के बाहर अपने फैंस से मिलते हैं। वह उनका अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसा बंद हो गया था, लेकिन अब यह सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में अमिताभ का ऐसी बात लिखना उनके फैंस पर कितना असर डालते यह तो वक्त ही बताएगा। वहीं अगर अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस समय ‘केबीसी’ में बिजी हैं और इसके साथ ही वह जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में अभिनय करते दिखाई देंगे।