ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खराब कूकj बेचने के मामले में सीसीपीए (Central Consumer Protection Authority) ने फिल्पकार्ट पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट की ओर से बेचे गए 598 प्रेशर कूकर जो क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर का पालन नहीं करते हैं उन्हें वापस लेने को कहा गया है। कंपनी को उपभोक्ताओं का पैसा भी लौटाने को कहा गया है। बता दें कि इससे केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) की ओर से ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने की खबर आई थी। यह जुर्माना बिना क्वालिटी स्टैंडर्ड के बेचे जा रहे प्रेशर कुकर के मामले में लगाया गया था। इसी के साथ यह भी आदेश दिया गया था कि जिन ग्राहकों को 2,265 कुकर बेचे गए हैं, उनको इसकी जानकारी दी जाए और उन उत्पादों को वापस लिया जाए। साथ ही ग्राहकों के पैसे लौटाए जाएं।
खराब कूकर बेचने के मामले में फ्लिपकार्ट पर एक लाख रुपये का जुर्माना, ग्राहकों को पैसे भी लौटाने होंगे
147