कानपुर – मोहम्मदी यूथ ग्रुप एवं गरीब नवाज़ कौंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई में अमिश देवगन की गिरफ्तारी और न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही को लेकर आज तीसरे दिन भी सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी कर देश के करोड़ो लोगो की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यकारी सम्पादक अमिश देवगन की गिरफ्तारी व न्यूज़ चैनल पर अभी तक कार्यवाही न होने से हिंदू-मुस्लिमों में सरकारों के खिलाफ नाराज़गी बढ़ती जा रही है उसी को लेकर कर्नलगंज, कारी साहब पार्क में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया।
ग्रुप व कौंसिल के पदाधिकारी हाथों में तख्तियां लिये थे जिसमें अमिश देवगन को गिरफ्तार करों, ख्वाजा का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान, न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही करों, अमिश देवगन को जेल में डालों, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री कार्यवाही करे, अमिश देवगन मुर्दाबाद, हिंदू-मुस्लिम की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले पर कार्यवाही करों आदि स्लोगन लिखे थे उनमें अमिश देवगन, न्यूज 18 इंडिया के खिलाफ गुस्सा व सरकार की अभी तक कार्यवाही न होने से नाराज़गी थी। इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि 4 दिन होने के बाद भी न तो अमिश देवगन और न ही न्यूज़ 18 इंडिया पर कार्यवाही हुई उसके खिलाफ पूरे देश के करोड़ो हिंदू-मुसलमानों में गुस्सा है और सरकार उन पर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही न कर उनकों गुस्से को बढ़ाने का काम कर रही है।
गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर एशिया, यूरोप, अमेरिकी, अफ्रीकी मुल्कों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि ख्वाजा के दरबार में चादर पेशकर अपनी आस्था व्यक्त करते रहे है पूरी दुनियां में उनका सम्मान और देश के सुल्तान के अपमान पर सरकार की खामोशी हैरान करने वाली है।
प्रदर्शन में इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, मोहम्मद शफी, तहसीन अंसारी, रिज़वान मंसूरी, रियाजत कादरी, मुशीर कादरी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, मोहम्मद अज़ीम, मोहम्मद इदरीस, आकिब खान, आदि लोग मौजूद थे।
ख्वाजा का अपमान नही सुनेगा हिंदुस्तान : इखलाक अहमद डेविड
569
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?