#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गर्मियों में हवाई यात्रा का है प्लान, तो जेब पर पड़ सकता है भारी, पांच गुना तक बढ़ा किराया

81

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। गो-फर्स्ट एयरलाइन के बंद होने बाद भारतीय विमानन कंपनियों ने यात्रियों को राहत देने के लिए मुख्य रूटों पर जरूर नई उड़ानें शुरू की है। लेकिन इन मार्गों पर एयरलाइन कंपनियों ने किराये में पांच गुना तक बढ़ोतरी कर दी है। इससे छुट्टियों में घूमने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच बढ़ते हवाई किराये का मामला नागरिक उड्डयन मंत्रालय के लिए भी चिंता विषय बना हुआ है। मंत्रालय ने विमानन कंपनियों से ऐसे रूट्स पर हवाई किराये को औसत स्तर पर रखने के लिए कहा है। विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सीरियम के आंकड़ों के बताते हैं कि गो-फर्स्ट दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर एक सप्ताह में 50 से ज्यादा उड़ानें संचालित करती थी। इसी वजह से गो-फर्स्ट कंपनी का छठा सबसे बड़ा रूट बन गया था। गो-फर्स्ट के दिवालिया प्रक्रिया में जाने के बाद एयर इंडिया ने दिल्ली-अहमदाबाद रूट पर प्रति सप्ताह 14 नई उड़ानें की शुरू की हैं। इस रूट पर किराया पिछले एक माह में करीब 400 फीसदी तक बढ़कर 16,585 रुपये तक हो चुका है। इसी तरह गो-फर्स्ट अप्रैल में दिल्ली-पुणे रूट पर प्रति सप्ताह 52 उड़ानें संचालित करती थी। लेकिन किसी भी विमान कंपनी ने इस रूट पर रूटीन सेवा के अलावा कोई अतिरिक्त फ्लाइट सेवा शुरू नहीं की है। इसी कारण इस रूट पर किराया बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। 24 अप्रैल को दिल्ली-पुर्ण के बीच किराया 5,048 था, लेकिन 24 मई को यह किराया 15,093 रुपये तक हो गया है। अमर उजाला से चर्चा में ट्रेवल जानकार कहते हैं कि गो फर्स्ट जो सस्ती विमान सेवाओं के लिए जाना जाता है, लोगों ने अपने बजट के हिसाब से उसमें बुकिंग करवाई थी। लेकिन अब गो फर्स्ट का सस्ता किराया उनके लिए काफी महंगा पड़ रहा है। एयरलाइंस की उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों को दूसरी विमान सेवाओं में अपनी टिकट बुकिंग करवानी पड़ रही है। यात्रियों से डेढ़ से पांच गुना तक अधिक किराया वसूला जा रहा है। दूसरी एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट टिकटों के रेट बढ़ा दिए हैं। खासकर उन रूट्स पर, जहां गो-फर्स्ट का दबदबा था। गो-फर्स्ट का परिचालन बंद होने से अन्य फ्लाइटों की मांग अचानक बढ़ गई है। इसलिए कई रूटों पर हवाई किराये में वृद्धि देखने को मिल रही है। इन मार्गों में दिल्ली-श्रीनगर, मुंबई-गोवा और दिल्ली-लेह मार्ग शामिल हैं। इनके लिए अचानक या तत्काल यात्रा करने पर यात्रियों से लिया जाने वाला किराया 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। गो-फर्स्ट एयरलाइन का दिल्ली-श्रीनगर मार्ग और मुंबई-गोवा सबसे व्यस्त रूट था। इस रूट पर अन्य कंपनियों ने फ्लाइट तो बढ़ाई हैं, लेकिन किराए में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली से श्रीनगर के बीच फ्लाइट का किराया 18 से 20 हजार तक हो गया है। जबकि मुंबई से गोवा के बीच किराया पांच से सात हजार के बीच है।

बढ़ते किराये पर मंत्रालय ने दी ये सलाह

इधर, विमानन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को उड़ाने बढ़ाने की सलाह दी है। लेकिन नई विमानों की कमी के वे ज्यादा कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। जिन रूट्स पर गो-फर्स्ट प्रमुख कंपनी थी। वहां मंत्रालय ने विमानन कंपनियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि टिकटों का मूल्य की ऊपरी सीमा बहुत अधिक न हो। ऊपरी सीमा और निचली सीमा के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए। हवाई किराया औसत ही रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *