#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गाबा में पहली पारी में विफल रहने के बाद कोहली-गिल ने नेट्स पर बहाया पसीना, कृष्णा ने फेंकी गेंदें

2
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल ने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। कोहली और गिल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में विफल रहा था, इस कारण इन दोनों बल्लेबाजों ने गाबा में अतिरिक्त ट्रेनिंग सत्र में समय बिताने का फैसला किया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कोहली और गिल के सामने गेंदबाजी की।  भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, इन दोनों बल्लेबाजों ने नेट्स पर काफी गेंदों को हिट किया। इन्होंने इस सीरीज में काफी रन नहीं बनाए हैं। भारत को जरूरत है कि कोहली और गिल रन बनाएं। यह देखना सुखद है कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है तो गिल और कोहली नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं। जब आप कई गेंदें खेलते हैं तो आपको अच्छा लगता है। जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो आपको नेट्स पर अधिक समय बिताकर अच्छा लगता है। मुझे उम्मीद है कि यह अभ्यास सत्र वो पल देगा जिसकी भारतीय टीम को जरूरत है।
ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर विकेट गंवा रहे कोहली 
कोहली सीरीज के दौरान लगातार नेट्स पर पसीना बहाते दिखे हैं और वह मंगलवार को भी अभ्यास में बल्लेबाजी पर अपना ध्यान केंद्रित करते नजर आए थे। कोहली गाबा टेस्ट की पहली पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। कोहली इस सीरीज में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर संघर्ष करते दिखे हैं और पहली पारी में भी यही देखने मिला था। कोहली जोश हेजलवुड के जाल में फंस गए थे जो लगातार इस भारतीय बल्लेबाज को ऑफ स्टंप के बाहर गेंदें डाल रहे थे। दूसरी तरफ, गिल भी पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और तीसरे दिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए थे। गिल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में एशिया के बाहर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट में 91 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में एक भी 50+ स्कोर नहीं बना सके हैं।