राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए बुधवार का दिन अच्छा नहीं रहा। पहला उनकी टीम को बारिश से बाधित मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, वहीं अब उन पर लाखों का जुर्माना भी लगाया गया है। राजस्थान के कप्तान पर गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान को गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से हराया था जो टीम की इस सीजन पहली हार है। राजस्थान ने इससे पहले लगातार चार मुकाबले जीते थे, लेकिन शुभमन गिल की अगुआई वाले गुजरात ने राजस्थान का विजय रथ रोक दिया था। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 199 रन बनाए। राशिद खान ने आखिरी दो ओवरों में मैच का पासा गुजरात के हक में पलट दिया था।
हार के बावजूद तालिका में शीर्ष पर है राजस्थान
गुजरात इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में छह अंक हो गए हैं। वहीं, पंजाब को नुकसान झेलना पड़ा है। वह सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि मुकाबला हारने के बावजूद राजस्थान को तालिका में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह पांच मैचों में चार जीत और एक हार के साथ आठ अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। आईपीएल ने बयान में बताया कि राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन यह पहला अपराध है इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने कहा, चूंकि राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल की अचार संहिता के उल्लंघन का इस सीजन का यह पहला अपराध है इसलिए सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है। राजस्थान टीम का सामना अब 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स से होगा जिसे अपने होम ग्राउंड पर पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से दो रन से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम अब 17 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।
गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद सैमसन को लगा एक और झटका, भरना होगा लाखों का जुर्माना
5004