गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में मंगलवार सुबह एक राजमार्ग पर खड़े ट्रक से एक मिनीवैन की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। सायला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे हुए हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बचाव दल को शवों को वाहन से निकालने में काफी समय लगा। अधिकारी ने कहा कि वैन राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोडासा से राजकोट की ओर जा रही थी, जब यह आया गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। वैन में सवार सभी चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।सोमवार को इसी तरह की एक दुर्घटना में, गुजरात में आनंद शहर के पास वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर उनके मिनीवैन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।
गुजरात के सुरेंद्रनगर में मिनीवैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की दर्दनाक मौत
121