भिवंडी ।एम हुसेन। महाराष्ट्र में सुगंधित तंबाखू व गुटखा विक्री करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है परंतु पड़ोस के गुजरात राज्य से विविध मार्ग द्वारा करोडों रुपये का गुटखा , पान मसाला महाराष्ट्र में विक्री किया जा रहा है ।जिसे संज्ञान लेते हुए ठाणे के अन्न सुुरक्षा पथक ने भिवंडी तालुका खारबाव स्थित रातभर इनकी प्रतीक करते हुए 3 ट्रक द्वारा भिवंडी की ओर आने वाले इस 3 ट्रक में 280 बोरी , 65 लाख 78 हजार रुपये कीमत का विमल सुगंधित पान मसाला व गुटखा व 36 लाख रुपये का 3 ट्रक जब्त करते हुए कार्रवाई की है ।
ठाणे अन्न सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त भूषण मोरे को मुखबर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी शहर की ओर गुजरात से 3 ट्रक में गुटखा व सुगंधित तंबाखू आ रहा ।जिसके अनुसार अन्न व औषध प्रशासन के आयुक्त अरुण उन्हाले व कोकण विभाग सहायक आयुक्त शिवाजी देसाई के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा निरीक्षक माणिक जाधव, एस एम वधारकर ,एम एम सानप ,ए डी खडके पर आधारित पथक ने खारबाव स्थित एक ढाबे पर रातभर बैठकर प्रतीक्षा कर रहे थे कि पंद्रह पंद्रह मिनिट के अंतर से आन वाले 3 आयशर ट्रक क्रमांक MH 04 HY 937 , DN 09 K 9472 ,DN 09 S 9691 इस प्रकार से ट्रक आए जिसे उन्होंने रोका और इसकी तलाशी ली तो इसमें 280 बोरी विमल सुगंधित पान मसाला व तंबाखू गुटखा रखा पाया ।उक्त कार्रवाई में ट्रक चालक मोहम्मद आदिल व उदल यादव को हिरासत में लिया है जबकि तीसरा ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फ़रार हो गया है ।उक्त कार्रवाई में 65 लाख 78 हजार रुपये का गुटखा व 36 लाख रुपये का ट्रक इस प्रकार कुल 1
करोड 1 लाख 78 हजार रुपये का माल जब्त कर लिया है तथा इनके विरुद्ध भादंवि धारा 272,273,188,328 सहित अन्न सुरक्षा मानके कायदा 2006 की कलम 59 अंतर्गत भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सभी माल भी जब्त कर लिया है।
गुजरात से 3 ट्रक द्वारा आने वाला 65 लाख रुपये का गुटखा भिवंडी में अन्न सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए किया जब्त
903