#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गोधरा कांड का सच सामने लाएंगे विक्रांत? हिंदी बनाम अंग्रेजी पत्रकारिता की भी जंग

6
‘द साबरमती रिपोर्ट’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका ट्रेलर आज आखिरकार निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। विक्रांत मैसी एक बार फिर धीरज सरना की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। यह फिल्म इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसमें राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं। यह फिल्म 2002 की गोधरा ट्रेन आगजनी की घटना पर केंद्रित सच्ची घटनाओं पर आधारित है। अब निर्माताओं द्वारा जारी किया गया फिल्म का ट्रेलर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। ट्रेलर में मैसी को एक पत्रकार के रूप में दिखाया गया है, जो हिंदी भाषी है और इसलिए उसे दरकिनार कर दिया जाता है। वह एक प्रसिद्ध अंग्रेजी भाषी पत्रकार के साथ काम करता है, जिसका किरदार रिद्धि डोगरा ने निभाया है। हालांकि, गोधरा की घटना के दिन चीजें बदल जाती हैं। फिल्म में साबरमती ट्रेन हादसे जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है, लेकिन ट्रेलर में हिंदी बनाम अंग्रेजी की लड़ाई प्रमुख है। इसके अलावा, यह विक्रांत मैसी की हिट फिल्म 12वीं फेल में उनके अभिनय की भी याद दिलाता है। ट्रेलर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है, देश हो या इंसान, गिर कर ही संभलता है। झूठ का चाहे जितना भी लंबा दौर हो, उसे सिर्फ सच ही बदलता है।’ बालाजी पिक्चर्स द्वारा निर्मित और धीरज सरना द्वारा निर्देशित ‘द साबरमती रिपोर्ट’ गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी बताती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 की सुबह घटी, जब साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कारसेवकों की मौत हो गई। यह भारतीय इतिहास और राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण था और हाल के इतिहास में एक अत्यधिक विवादास्पद अध्याय रहा है, जिसके कारण कई दुखद घटनाएं हुईं, जिन्होंने देश के सामाजिक ताने-बाने को कई तरह से बदल दिया। विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।