कांग्रेस नेता राहुल गांधी गोवा की अपनी निजी यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार को दिल्ली लौट आए। वह गोवा से अपने साथ तीन महीने के जैक रसेल टेरियर नाम का पिल्ला भी लाए हैं। उत्तरी गोवा के मापुसा शहर में अपने पति के साथ कुत्तों को पालने वाली शिवानी पित्रे ने कहा कि राहुल गांधी एक पपी (पिल्ला) अपने साथ ले गए। उन्होंने एक और पिल्ले का चयन कर लिया है, जिसे बाद में उनके पास भेजा जाएगा। पित्रे ने कहा कि राहुल गांधी ने पिल्ले के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए पहले अपने प्रतिनिधि को भेजा था और वह खुद उसे ले जाने से पहले देखना चाहते थे। कांग्रेस नेता गुरुवार सुबह करीब नौ बजे उत्तरी गोवा के मापुसा में आश्रय स्थल पहुंचे थे। पित्रे ने कहा कि हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी थोड़े समय के लिए पिल्ले के साथ बिताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विनम्र और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि आश्रय गृह के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता ने ज्यादातर समय कुत्तों के साथ खेलने में बिताया। बता दें, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार देर रात गोवा के निजी दौरे पर पहुंचे थे। राहुल गांधी के रात करीब 11 बजे डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि, राहुल गांधी इस दौरान किसी सार्वजनिक या राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए। राहुल गांधी का स्वागत करने को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर मौजूद थे। कांग्रेस नेता के एयरपोर्ट से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’, ‘राहुल गांधी भारत जोड़ो’ के नारे लगाए। इसके बाद राहुल गांधी ने बुधवार देर रात एक होटल में गोवा के विधायकों और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात की थी। साथ ही उनके साथ डिनर भी किया था।
गोवा का निजी दौरा पूरा कर दिल्ली लौटे राहुल गांधी, ‘जैक रसेल टेरियर’ पपी को भी साथ लाए
80