#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गौतम गंभीर को करारा झटका, खिलाड़ियों के साथ कोच को भी मानने होंगे बीसीसीआई के नए नियम

8
भारत के न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने 10 नीतियां बनाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड सीरीज से अब उन नियमों को लागू कर दिया गया है। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों, बल्कि कोच गौतम गंभीर को नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, बीसीसीआई ने टीम में अनबन की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद कुछ सख्त नियम तैयार किए थे। इन बीसीसीआई की 10 नीतियां नाम दिया गया। इसमें परिवार के साथ रुकने से लेकर खिलाड़ियों के एक साथ ट्रैवल करने तक के नियम बनाए गए थे।
बीसीसीआई के नए निर्देश
बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, सपोर्ट स्टाफ के निजी सहायक या मैनेजर को अब टीम बस में सीनियर खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है। न ही उन्हें एक ही होटल में खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के साथ जाने की अनुमति है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय कोच के गंभीर के साथ हमेशा रहने वाले उनके निजी सहायक को दौरे के बाद बीसीसीआई की इस सख्ती का सामना करना पड़ा। बोर्ड दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसा नहीं होने देना चाहता है। यह बताया गया है कि गंभीर का पीए (पर्सनल असिस्टेंट) अब उन्हीं के होटल में रहने की जगह किसी अन्य होटल में रुक रहा है। इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज के दौरान ऐसा देखने को मिला है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि ‘कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य का निजी सचिव, जिन्हें नियमित रूप से टीम होटल में ठहरते हुए देखा जाता था, अब एक अलग होटल में रहते हुए देखा गया है। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान हर स्थान पर देखा गया है।’ गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एकमात्र कोचिंग स्टाफ थे जिनके पास एक निजी सहायक था। कोच के पास अब वही सेटअप नहीं हो सकता है, क्योंकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर अपना नया नियम लागू कर दिया है। बीसीसीआई के एक चिढ़े हुए अधिकारी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया , ‘उनका निजी सहायक राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के लिए निर्दिष्ट कार में क्यों बैठा था? वे कार में किसी अज्ञात तीसरे व्यक्ति के साथ निजी तौर पर चीजों पर चर्चा भी नहीं कर सकते। उन्हें एडिलेड में बीसीसीआई के हॉस्पिटैलिटी बॉक्स में जगह क्यों दी गई?’ पिछले कुछ महीनों में भारतीय ड्रेसिंग रूम से लीक होना काफी आम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी खबरें ‘लीक’ होने की बात सामने आई थी। ऐसा लगता है कि बोर्ड किसी भी अनधिकृत पहुंच की अनुमति न देकर इस तरह के ‘लीक’ को कम करने की कोशिश कर रहा है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘उस निजी सहायक ने उस पांच सितारा होटल की घेराबंदी वाले क्षेत्र में नाश्ता कैसे किया जो सिर्फ टीम के सदस्यों के लिए निर्धारित है?’
बीसीसीआई ने सख्ती से लागू किए 10 नियम
बीसीसीआई के फरमान के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को उनके परिवार के सदस्यों, पत्नियों या भागीदारों के साथ जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के अपवाद पर खिलाड़ी को परिवार की यात्रा का खर्च खुद वहन करना होगा। इस तरह के उपाय स्पष्ट रूप से पहले नहीं थे। बोर्ड ने निजी शेफ, हेयर स्टाइलिस्ट और खिलाड़ियों के एजेंटों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।