केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुननिर्माण कार्य जोरों पर है। चिनूक हेलिकॉप्टर ने आज मंगलवार को ट्रायल लैंडिंग की। बुधवार से चिनूक धाम में पुननिर्माण सामग्री पहुंचाएगा। यात्रा के पहले चरण के साथ ही बीते वर्ष शीतकाल में भी चिनूक ने केदारनाथ में निर्माण सामग्री पहुंचाई थी।
पुनर्निर्माण कार्य में लगे हैं 800 मजदूर
मानसून की रफ्तार थमने के साथ ही केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों ने जोर पकड़ लिया है। धाम में 800 मजदूर दिन और रात की शिफ्ट में निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। इस वर्ष दिसंबर माह तक दूसरे चरण के कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। तीसरे चरण में अनुबंध के तहत तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों के भवन मास्टर प्लान के तहत बनाए जाने हैं। साथ ही अन्य यात्री सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। बता दें कि आपदा से प्रभावित केदारनाथ में 2018 से पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। तीन चरणों में होने वाले कार्यों में पहले चरण में मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग का विस्तार और आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल का पुनर्निर्माण पूरा हो चुका है। नवंबर 2021 से दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों से जुड़ी 500 टन से अधिक निर्माण सामग्री चिनूक हेलिकॉप्टर से भी धाम पहुंचाई जा चुकी है।
Moon PrincessスロットのLOVE, STAR, STORMシンボルは、単なる美しい画像ではなく、ゲームの機能的な要素です。各プリンセスは、ランダムに、または対応するゲージが満たされた時に発動するユニークな魔法の能力を持っています。ムーンプリンセスLOVEは1つのタイプのシンボルを別のタイプに変換し、STARはフィールドに最大2つのワイルドシンボルを追加し、STORMは画面から2つのタイプのシンボルを削除します。これらの機能は興奮を加えるだけでなく、”ムーンプリンセス”オンラインスロットでのゲームプレイと潜在的な勝利に大きな影響を与えます。 ムーンプリンセス
https://savoirfairemedia.com/
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?