बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर पीएम मोदी ने हाल ही में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को नसीहत दी थी कि फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी से बचें। इसके बाद से ही पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। अब अक्षय कुमार ने भी पीएम मोदी के बयान पर अपनी बात रखी है। दरअसल, आज रविवार को अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के बयान का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ज्यादा आजादी से सांस ले सकती है।
‘चीजें बदलनी चाहिए, हम बहुत कुछ सहते हैं’, पीएम मोदी के फिल्म वाले बयान पर बोले अक्षय कुमार
130