पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में सीबीआई ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को हावड़ा से 6 लोगों को रिहासत में लिया गया। इन सभी पर चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की टीम सोमवार को सुबह हावड़ा पहुंची और सभी छह लोगों को डोमजुर इलाके से हिरासत में लिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के उपरांत हुई हिंसा के मामले में 34 प्राथमिकी अब तक दर्ज की हैं और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो लोगों को नदिया जिले से और एक उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 19 अगस्त को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की मामले में तैयार रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए चुनाव के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने अदालत की निगरानी में मामलों की सीबीआई जांच कराने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। यही नहीं ममता बनर्जी सरकार ने इससे पहले मानवाधिकार आयोग की जांच का भी विरोध किया था, लेकिन अदालत में उसे मुंह की खानी पड़ी थी।
बीजेपी के अलावा हाल ही में कांग्रेस ने भी ममता बनर्जी सरकार पर चुनाव के बाद हिंसा का आरोप लगाया था। बीजेपी ने तो चुनाव के बाद कई कार्यकर्ताओं की हत्या, महिलाओं से रेप और घरों में आगजनी जैसे तमाम आरोप लगाए थे। यही नहीं होम मिनिस्ट्री से मुलाकात करके भी बीजेपी के कई नेताओं ने जांच की मांग की थी।