अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की गिनती बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में होती है। दोनों ही सितारे कुछ फिल्मों में साथ काम भी कर चुके हैं, जहां दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म में अजय देवगन के साथ किसिंग सीन के लिए करीना कपूर खान ने मना कर दिया था?
सत्याग्रह में होना था किसिंग सीन
साल 2013 में प्रकाश झा निर्देशित फिल्म सत्याग्रह रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय और करीना की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म के एक गाने ‘रस के भरे तोरे नैन सांवरिया’ में दोनों को इंटीमेट होना था। वहीं गाने में करीना और अजय को लिप लॉक सीन भी फिल्माना था, लेकिन करीना ने इसके लिए सीधे तौर पर मना कर दिया था। याद दिला दें कि इससे पहले फिल्म ओमकारा में करीना और अजय, इंटीमेट सीन्स दे चुके थे।
क्यों किया था मना?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश झा, अजय और करीना के बीच कम से कम एक किसिंग सीन चाहते थे, क्योंकि ये फिल्म का बेहद पैशनेट मूमेंट था। लेकिन सैफ से शादी की वजह से करीना ने इसके लिए इनकार कर दिया था। सत्याग्रह के सेट से करीना के एक को- स्टार ने कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि करीना ने कभी बोल्ड सीन्स नहीं किए। उन्होंने बेझिझक हमेशा किरदार की हर मांग को पूरा किया है। लेकिन हर किसी को अपने लिए फैसले लेने का हक है। ऐसे में करीना ने शादी के बाद ये फैसला लिया और उसकी सभी को इज्जत करनी चाहिए।’ लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर
बात करीना कपूर खान के प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री जल्दी ही आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। इसके अलावा करीना के खाते में करण जौहर की तख्त भी है, हालांकि तख्त को लेकर कई बार अलग अलग खबरें सामने आ चुकी हैं, ऐसे में इसके वजूद पर संकट नजर आ रहा है।
अजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात अजय देवगन के फिल्मी करियर की करें तो आखिरी बार वो फिल्म तानाजी में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। वहीं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में आरआरआर, मैदान, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, मेडे, थैंक गॉड और रुद्र शामिल हैं। इसके साथ ही अजय, सूर्यवंशी और गंगूबाई काठियावाड़ी में कैमियो करते नजर आएंगे।
जब करीना कपूर खान ने अजय देवगन को Kiss करने से किया था इनकार, जानिए क्या थी वजह
593