विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को बेलारूस के समकक्ष सर्गेई अलेनिक के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा एवं व्यापार संबंधों को विस्तार देने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों विदेश मंत्रियों ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम), शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में क्षेत्रीय स्थिति और सहयोग पर भी चर्चा की। जयशंकर ने एक्स पर कहा, “विदेश मंत्री और भारत के साथ संबंधों के लिए बेलारूस के विशेष दूत सर्गेई अलेनिक के साथ अच्छी बैठक हुई। हमने द्विपक्षीय राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक संबंधों पर चर्चा की।” उन्होंने कहा, विकास साझेदारी, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और शिक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही क्षेत्रीय स्थिति और गुटनिरपेक्ष आंदोलन, एससीओ और संयुक्त राष्ट्र में सहयोग पर चर्चा की।” जयशंकर ने न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स के साथ भी अलग से बैठक की। विदेश मंत्री ने एक्स पर कहा, भारत में आपका स्वागत है। न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स हमारी सार्थक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।
यूनएनएससी में सुधारों को लेकर भी हुई चर्चा