महाकुंभ को लेकर जया बच्चन की टिप्पणी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का गुस्सा फूटा है। उन्होंने सपा सांसद व अभिनेत्री को खरी-खरी सुनाई हैं। जया बच्चन ने हाल ही में महाकुंभ में दूषित पानी और कुंभ भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के शवों को नदी में फेंके जाने के कथित दावे किए। इस पर उनकी आलोचना हो रही है। मामले पर अब आचार्य प्रमोद ने जया बच्चन पर पलटवार किया है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जया बच्चन से अभी तक अमिताभ बच्चन दुखी थे और अब वे ऐसी कोशिश कर रही हैं कि उनसे पूरा सनातन दुखी हो जाए। प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि जया बच्चन को सद्बुद्धि प्राप्त हो और वे एक अच्छे सनातनी की तरह व्यवहार करें, न कि नास्तिक या वामपंथी की तरह’।
जया बच्चन पर फूटा आचार्य प्रमोद का गुस्सा, बोले- उनसे अब तक अमिताभ बच्चन ही दुखी थे और अब वे…
6