महाराष्ट्र में हो रही मानसूनी बारिश के बीच लोगों को जलभराव और बिजली कटौती का सामना कर पड़ रहा है। इस बीच भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश की वजह से हो रही बिजली कटौती से भी लोग परेशान हैं। जलभराव की वजह से जगह-जगह सड़कों पर जाम की स्थिति भी बनी है। वहीं, मौस्म विभाग ने अनुमान लगाया कि अगले पांच दिन मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले मुंबई में पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों का जलस्तर कम हो रहा था। इस वजह से शहरी निकाय ने शनिवार से 10 फीसदी पानी की कटौती करने का फैसला किया है। हालांकि, बीते कई दिनों से हो रही बारिश और अगले पांच दिनों के पूर्वानुमान के बाद उम्मीद की जा रही है कि पानी की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने लोगों से पानी बचाने और समझदारी से इस्तेमाल करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि बीएमसी ने मुंबई में एक जुलाई से 10 फीसदी पानी की कटौती करने का फैसला लिया है, क्योंकि शहर को जल की आपूर्ति करने वाली झीलों का स्टॉक सात फीसदी ही है। मुंबई को 3,800 प्रति दिन लाखों लीटर पानी सात जलाशयों भतसा, ऊपरी वैतरणा, तनसा, मोदक सागर, विहार और तुलसी से मिलता है जो कि मुंबई, ठाणे और नासिक जिलों में विस्तृत है। बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार सुबह 6 बजे सात झीलों में 7.26 फीसदी स्टॉक था। पिछले साल और 2021 में इसी दिन झीलों में क्रमशः 9.04 और 16.44 फीसदी पानी स्टॉक था।
घर पर पेड़ की शाखा गिरने से व्यक्ति की मौत
गोरेगांव पश्चिम के पास घर पर एक पेड़ की शाखा गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान प्रेमलाल निरमा के तौर पर की गई है, जो इस हादसे में घायल हुए थे। उन्हें प्रार्थना प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
जलभराव-बिजली कटौती के बाद और बढ़ेंगी मुंबइकर की मुश्किलें, अब पानी की आपूर्ति में होगी 10% कटौती
109
kaskustoto
Everything is very open with a precise explanation of the issues.
It was definitely informative. Your website is very useful.
Thanks for sharing!
mawarslot
What i do not understood is if truth be told how you’re not actually a lot more smartly-preferred than you may be now.
You’re so intelligent. You recognize thus significantly relating to this matter,
made me in my view imagine it from so many numerous
angles. Its like men and women don’t seem to be interested until it’s something to accomplish with
Girl gaga! Your individual stuffs excellent.
All the time deal with it up!