भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2022 में मंगलवार को बुमराह ने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने हैदराबाद की पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को क्लीन बोल्ड किया। इस विकेट के साथ ही बुमराह ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बुमराह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट को मिलाकर कुल 206 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21.63 की औसत से 250 विकेट लिए हैं। वहीं, बुमराह की इकोनॉमी 7.02 की रही है। 10 रन देकर पांच विकेट टी-20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। यह रिकॉर्ड उन्होंने इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
तेज गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी ने 223 टी-20 विकेट लिए हैं। जयदेव उनादकट 201 विकेट के साथ तीसरे और विनय कुमार 194 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। इरफान पठान 173 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। ओवरऑल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में बुमराह रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन के नाम टी-20 में 274 विकेट हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो 587 विकेट के साथ वर्ल्ड लिस्ट में टॉप पर हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 193 का स्कोर बनाया। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 42 रन और राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 42 रन और राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रन और ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।
बुमराह टी-20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और लीग क्रिकेट को मिलाकर कुल 206 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 21.63 की औसत से 250 विकेट लिए हैं। वहीं, बुमराह की इकोनॉमी 7.02 की रही है। 10 रन देकर पांच विकेट टी-20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। यह रिकॉर्ड उन्होंने इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।
तेज गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी ने 223 टी-20 विकेट लिए हैं। जयदेव उनादकट 201 विकेट के साथ तीसरे और विनय कुमार 194 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं। इरफान पठान 173 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। ओवरऑल टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में बुमराह रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन के नाम टी-20 में 274 विकेट हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो 587 विकेट के साथ वर्ल्ड लिस्ट में टॉप पर हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 193 का स्कोर बनाया। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 42 रन और राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 190 रन ही बना सकी। प्रियम गर्ग ने 26 गेंदों पर 42 रन और राहुल त्रिपाठी ने 44 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रन और ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।