#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

जिन्दा लोगों के डेथ सर्टिफिकेट बनाकर बीमे की राशि डकारने वाले, मुंंब्रा के दो डॉक्टरों की काली करतूतों का पुलिस ने किया भंडाफोड़

717

डोंबिवली:संवाददाता। डोंबिवली में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसकी कल्पना केवल फिल्मो में ही की जा सकती है। जिसके नाम पर लाखो रुपए का बीमा है, उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना लिया गया और बीमे के लाखों रुपये हड़प कर लिए गए। बीमा कंपनीयों को करोड़ो रुपए का चूना लगाने वाले मुंब्रा के दो डॉक्टर समेत छह लोगो को डोंबिवली के क्राईम ब्रांच ने हिरासत में लिए है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो आरोपी पेशे से चिकित्साक भी है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए मुंंब्रा के दो चिकित्सक ही फर्जी डेथ सर्टीफिकेट बनाया करते थे। पुलिस का मानना है कि इतने बड़े अपराध के पीछे केवल यही लोग नहीं हो सकते, इसलिए पकड़े गए लोगो से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। डोंबिवली के पास एक चाचा ने भी अपने जिन्दा भतीजे के जीवन बिमा का पैसा निकालने का प्रयास किया। जिसके लिए उन्होनें भतीजे का नकली डेथ सर्टीफिकेट बनवाया। चंद्रशेखर शिंदे ने केवल भतीजे का ही नही, बल्की साथ में उनकी पत्नी बेटा, बहू सभी के नाम के नकली डेथ सर्टीफिकेट बनवा लिए थे और सभी के बीमा के पैसे लेने के लिए क्लेम कर दिया था। कुल मिलाकर 81 लाख रुपए का बीमा था। चंद्रशेखर और उसके साथियों के द्वारा पहले 55 लाख रुपये निकालने का प्रयास किया गया। किन्तु बीमा के पैसे निकालने का मेसेज मोबाइल पर आते ही चंद्रकांत का भतीजा व्यंकटेश शिंदे पुलीस स्टेशन जा पहुंचा। डोंबिवली क्राईम ब्रान्च के सहायक पोलीस इन्सपेक्टर संतोष शेवाडे ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा है कि इन लोगो ने अब तक 13 लोगो के नकली डेथ सर्टीफिकेट निकाले हैं। उन्होंने बताया है कि इन सभी लोगों के बीमा के पैसे लूटने का प्लान इन लोगो ने बनाया था। मुंब्रा क्षेत्र में प्रैक्टिस करने वाले दो डॉक्टर इमरान सिद्दीकी, डॉक्टर अब्दुल सिद्दीकी के अलावा कब्रिस्तान में काम करने वाले लोग इसमें शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी चंद्रशेखर है जिसने लूट की पुरी योजना बनाई थी। उसके साथ कब्रिस्तान में काम करने वाले तेजपास मेहरोल, मुंंब्रा के डॉक्टर इमरान सिध्दीकी, डॉक्टर अब्दुल सिद्दीकी, एवं चंद्रशेखर का बेटा नारायण और बहू लक्ष्मी समेत छह लोगों को पुलीस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *