मणिपाल टाइगर्स की टीम इंडिया कैपिटल्स पर तीन विकेट की जीत के बावजूद लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही। मणिपाल के भी गुजरात जॉइंट्स के समान पांच अंक रहे लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर नहीं था जिससे वह चार टीम के टूर्नामेंट में सबसे निचले स्थान पर रहा। चोटी पर रहने वाली तीन टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैमिल्टन मसाकाद्जा (60 रन), दिनेश रामदीन ( 64 रन) और रॉस टेलर (नाबाद 51) के अर्धशतकों की मदद से दो विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। मणिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज रिकॉर्डो पावेल ने 52 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 96 रन की धुआंधार पारी खेली जबकि कोरी एंडरसन ने 39 और मोहम्मद कैफ ने 26 रन बनाए।
जीत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी मणिपाल टाइगर्स, रन रेट के आधार पर गुजरात प्लेऑफ में
144