भारत सरकार द्वारा सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी के तहत मंगलवार को 231 भारतीय स्वदेश पहुंचे। उनमें से करीबन 208 लोग गुजरात के रहने वाले हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सऊदी अरब के जेद्दा से एक विशेष उड़ान से भारत पहुंचे स्वदेशियों का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सांघवी ने कहा कि 231 में 208 लोग गुजरात के निवासी हैं। वहीं 13 पंजाब और 10 राजस्थान के रहने वाले हैं। राज्य सरकार ने उन सभी लोगों को हवाईअड्डे से उनके गणतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए परिवहन व्यवस्था की सुविधा प्रदान की है। सांघवी ने बताया कि कम से कम गुजरात के 360 लोग सूडान में रह रहे थे जिन्हें ऑपरेशन कावेरी के तहत स्वदेश वापस ले आया गया है। राजकोट के रहने वालों को एयरपोर्ट से उनके गणतव्य तक पहुंचाने के लिए पांच वोल्वो बसों का इंतेजाम किया गया है। सूडान से लौटे आज 10 बीमार बुजुर्ग नागरिकों के लिए मेडिकल की टीम को भी हवाईअड्डे पर भेजा गया था। आप्रवासन प्रक्रिया को तेजी से बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट पर 15 काउंटर भी खोले गए हैं। हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद नागरिकों ने राज्य और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। अफ्रीकी देश में व्यापार करने वाले राजकोट के एक निवासी ने कहा- सूडान में स्थिति बिगड़ती जा रही है और हम वहां डर के साथ जी रहे थे। हम रोज बम ब्लास्ट की आवाजें सुनते थे। हालांकि, सुडान की सेना या विद्रोहियों द्वारा नागरिकों को किसी बी प्रकार का हानि नहीं पहुंचाया गया था, लेकिन जेल से भागे अपराधी लोगों के घरों और दुकानों पर कब्जा कर रहे थे। स्थिति में सुधार होने तक हमारे पास यहां आने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान के खार्तुम और अन्य युद्ध क्षेत्र से भारत अपने नागरिकों को बसों के द्वारा वहां से बाहर निकालकर पोर्ट सूडान पहुंचा रही हैं। वहां से सभी नागरिकों को भारतीय वायु सेना के भारी-भरकम परिवहन विमान और भारतीय नौसेना के जहाज के द्वारा साऊदी अरब के जेद्दा में पहुंचाया जा रहा है। जेद्दा से नागरिकों को कमरशियल उड़ानों या फिर वायु सेना के एयरक्राफ्ट द्वारा भारत लाया जा रहा है। सूडान में देश की सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच चल रहे गृहयुद्ध में अबतक 400 लोगों की मौत हो चुकी है।
जेद्दा से अहमदाबाद पहुंचे 231 भारतीय; इसमें गुजरात के 208, पंजाब के 13 और राजस्थान के 10 लोग
85