#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

टीम इंडिया से निकाले जाने के 15 दिन बाद चेतेश्वर पुजारा ने दिखाया दम, दलीप ट्रॉफी में ठोका शतक

199

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया से निकाल जाने के 15 दिन बाद शानदार शतक लगाया है। पुजारा ने दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र की ओर से खेलते हुए मध्य क्षेत्र के खिलाफ तीसरे दिन 133 रन की पारी खेली। उनके शतक की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने नौ तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 292 रन बना लिए। उसके पास 384 रन की बढ़त है। उसने पहली पारी में 220 रन बनाए थे। वहीं, मध्य क्षेत्र की टीम 128 रन पर सिमट गई थी। 23 जून को जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे मैचों के लिए टीम का एलान हुआ तो उसमें पुजारा का नाम नहीं था। वह बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण बाहर हुए थे। हालांकि, उनसे कहा गया था कि अगर वह घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें फिर से चुना जा सकता है। पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार पारी खेलते हुए मध्य क्षेत्र को दबाव में ला दिया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया।

Duleep Trophy 15 days after being dropped from Team India Cheteshwar Pujara hits century West Zone vs Central
दूसरी पारी में पश्चिम क्षेत्र के लिए उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 52 और विकेटकीपर हेत पटेल ने 27 रन बनाए। ओपनर पृथ्वी शॉ और कप्तान प्रियांक पांचाल का बल्ला नहीं चला। पृथ्वी 25 और प्रियांक 15 रन बनाकर आउट हुए। अतित सेठ नौ, धर्मेंद्र सिंह जडेजा नौ, सरफराज खान छह और चिंतन गजा चार रन बनाकर आउट हुए। अर्जन नागवासवाला एक रन बनाकर नाबाद हैं। युवराज सिंह डोडिया को अभी बल्लेबाजी के लिए उतरना है। मध्य क्षेत्र के लिए सौरभ कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने चार विकेट अपने नाम किए। उन्होंने प्रियांक पांचाल, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और चिंतन गजा को आउट किया। दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने तीन विकेट झटके। यश ठाकुर को एक सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *