पिछले एक महीने में ही साइबर ठगी के काफी मामले सामने आ गए हैं। हाल ही में दिल्ली में एक महिला डॉक्टर को 4.47 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया था। अब एक के बाद एक नए साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। स्कैमर्स या ठग व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग एप के माध्यम से निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। अब पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर गुरुग्राम के युवक से 25 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। बता दें कि युवक को टेलीग्राम चैनल के माध्यम से जॉब का ऑफर आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाले सुब्रत घोष नाम के शख्स को टेलीग्राम एप पर नौकरी का ऑफर मिला था। जब उन्होंने ऑफर में रुचि दिखाई, तो उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने उन्हें झूठे वादों का लालच दिया। उस व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि उसे हर दिन ‘कार्य’ मिलेंगे और उसे बस उन लिंक को पांच सितारा रेटिंग देनी होगी जो उसे भेजे जाएंगे। युवक ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि हर दिन उसे कुछ टास्क दिए जाएंगे जिसमें फाइव-स्टार रेटिंग देनी होगी, जिसके बदले मुझे पैसे मिलेंगे। कुछ प्रीपेड टास्क भी दिए जाएंगे जिनमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा। युवक ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा, “10,000 रुपये का निवेश करने और उसके बाद 30 लिंक पर पांच सितारा रेटिंग देने के लिए कहा गया था।” जैसा कि अधिकांश घोटालों में होता है, जब युवक को काम पूरा करने के बाद कुछ पैसे मिले तो उसने स्कैमर्स पर भरोसा कर लिया। फिर स्कैमर्स ने उसे बड़ी रकम निवेश करने के लिए मना लिया, यह कहते हुए कि रिटर्न अधिक होगा। जब घोष ने अपना संदेह व्यक्त किया, तो घोटालेबाजों ने उन्हें बताया कि उनका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा और उन्हें अब तक कमाई की गई कोई भी राशि नहीं मिलेगी। युवक ने कहा, “मुनाफा मिलने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। फिर उन्होंने दावा किया कि अगर निवेश की रकम बढ़ेगी तो रेटिंग भी बढ़ जाएगी। एक बार मुझे कुछ संदेह हुआ, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मैंने काम पूरा नहीं किया तो मेरा अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और मैं पैसे नहीं निकाल पाऊंगा। रिपोर्ट के अनुसार युवक ने अपनी शिकायत में कहा, “इसी तरह, मैंने 25,29,176 रुपये का निवेश किया था, लेकिन आरोपियों ने मुझे राशि निकालने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर मैंने 12 लाख रुपये और जमा नहीं किए, तो मेरा बैंक अकाउंट हैक कर लिया जाएगा। इसके बाद मैं पुलिस के पास गया। अतीत में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें धोखेबाजों ने खोखले वादे कर लोगों से उनकी मेहनत की कमाई ठग ली। ऑनलाइन पैसा निवेश करने से पहले व्यक्ति को बेहद सावधान रहना चाहिए और जब पैसे की बात आती है तो किसी भी अजनबी पर भरोसा करने से पहले उसका बैकग्राउंड अच्छे से जांच करना हमेशा बुद्धिमानी होती है। साथ ही किसी को भी अपनी बैंक संबंधी जानकारी और ओटीपी शेयर न करें। अनजान नंबर से आने वाले कॉल, जो फ्री गिफ्ट या ऑफर देने का दावा करते हैं, से सावधान रहें।
टेलीग्राम पर नौकरी ढूंढना पड़ा भारी, लगी 25 लाख की चपत, ठगी के इस तरीके से रहें सतर्क
90