ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा मिला है। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में आठ विकेट अपने नाम किए थे और गेंदबाजों की रैंकिंग में वह शीर्ष पर पहुंचने के करीब हैं। अश्विन फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं और शीर्ष पर काबिज पैट कमिंस से 21 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। उनके पास 2017 के बाद फिर से टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज बनने का मौका है। अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रोहित शर्मा को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने नागपुर टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया था। इसका खामियाजा डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को उठाना पड़ा है। नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था और दोनों ने मिलकर 15 विकेट झटके थे। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही भारत यह मैच पारी और 132 रन से जीतने में सफल रहा था। अश्विन ने पहली पारी में 42 रन देकर तीन विकेट और दूसरी पारी में 37 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, जडेजा ने पहली पारी में 47 रन देकर पांच विकटे लिए थे। इसमें स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के कीमती विकेट भी शामिल थे। दूसरी पारी में जडेजा ने 34 रन देकर दो विकेट झटके। वेस्टइंडीज के गुदाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट में 19 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की है और 77 स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 46वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी नागपुर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 120 रन की शानदार पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के 177 रन पर सिमटने के बाद रोहित के 120 रन की पारी के चलते भारत को अहम बढ़त मिली थी। रोहित की इसी पारी ने भारत की जीत तय की। रोहित को दो स्थान का फायदा हुआ है और बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह आठवें स्थान पर आ गए हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पूरी तरह फेल रहे थे और दोनों को बल्लेबाजों की रैंकिंग में नुकसान हुआ है। एक और 10 रन की पारी खेलने वाले वॉर्नड छह स्थान के नुकसान के साथ 20वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने एक और पांच रन की पारी खेली थी। वह दो स्थान के नुकसान के सात 10वें नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में अक्षर पटेल को छह स्थान का फायदा हुआ है। वह सातवें नंबर आ गए हैं। नागपुर में उन्होंने 84 रन की बेहतरीन पारी खेलकर भारत की बड़ी जीत तय कर दी थी। क्रैग ब्रेथवेट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 182 रन की पारी खेली थी और वह चार स्थान के फायदे के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में 21वें स्थान पर आ गए हैं। ब्रेथवेट के साथी तेगनरायण चंद्रपाल ने भी इसी मैच में नाबाद 207 रन बनाए थे और 28 स्थान के फायदे के साथ 58वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष पर पहुंचने के करीब अश्विन, रोहित और अक्षर को भी बड़ा फायदा
154