#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ट्रंप प्रशासन ने सस्ते घरों के प्रोजेक्ट का फंड रोका, अधर में लटकी छह करोड़ डॉलर की परियोजनाएं

3

ट्रंप प्रशासन ने सस्ते घरों के प्रोजेक्ट्स की फंडिंग रोक दी है, जिससे ये परियोजनाएं अधर में लटक गई हैं। ट्रंप प्रशासन ने संघीय सरकार के खर्च को सीमित करने के उद्देश्य से कई विभागों की फंडिंग या तो रोक दी है या फिर उसमें कटौती की है। इसी के तहत ट्रंप प्रशासन ने USAID की फंडिंग रोकी थी और अब माना जा रहा है कि इसलिए ही सस्ते घरों के प्रोजेक्ट की करीब छह करोड़ डॉलर की फंडिंग को रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सस्ते घरों के प्रोजेक्ट्स के लिए अमेरिकी सरकार गैर लाभकारी संगठनों को छोटे-छोटे फंड के रूप में आर्थिक मदद देती है। अब ट्रंप प्रशासन ने गैर लाभकारी संगठनों को जारी होने वाले करीब छह करोड़ डॉलर पर रोक लगा दी है, जिसके चलते ये गैर लाभकारी संगठन जिन घरों का निर्माण कर रहे थे, वो प्रोजेक्ट अब अटक गए हैं। अमेरिका के आवास और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अनुदान पर रोक नहीं लगाई गई है और सिर्फ समीक्षा की जा रही है। अभी ये साफ नहीं है कि फंडिंग पर लगी रोक कब हटेगी।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकी
ट्रंप प्रशासन ने शुक्रवार को कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 40 करोड़ डॉलर के संघीय अनुदान को भी रोक दिया है। ट्रंप प्रशासन ने यह कार्रवाई यूनिवर्सिटी में यहूदी छात्रों के उत्पीड़न के मामलों से न निपट पाने के चलते की है। यहूदी विरोधी भावना से निपटने के लिए गठित संयुक्त टास्ट फोर्स ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अनुदानों की समीक्षा करने के बाद 3 मार्च को यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष को इस बारे में सूचित किया था। शिक्षा सचिव लिंडा मैकमोहन ने कहा, ‘यहूदी छात्र 7 अक्टूबर से अपने विश्वविद्यालय परिसर में लगातार हिंसा, धमकियों और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया गया। जबकि उन्हें छात्रों की रक्षा करनी चाहिए थी। यदि विश्वविद्यालयों को संघीय राशि प्राप्त करनी है, तो उन्हें सभी संघीय भेदभाव-विरोधी कानूनों का पालन करना होगा।’