मुंबई – आम जनता का अपने जीवन में एक ही लक्ष होता उसके सपनो का घर अगर उसका सपना ही पुराना हो जाये तो क्या ? आपके इसी सपने को पूरा करने और नवीनीकरण करने और आपका साथ देने के लिए अब मुंबई जैसे सपनो के शहर में ट्विनमेट्स प्रोफेशनल कंपनी आपके साथ खड़ी होने के लिए तैयार हो चुकी है !
बता दे की ट्विनमेट्स प्रोफेशनल कंपनी के डायरेक्टर अशोक शाह (गोवानी),डायरेक्टर हर्ष शाह(गोवानी),डायरेक्टर व फायनेंसियल एडवाईजर श्रेया वैद्य और उनकी टीम का मुंबई शहर के दहिसर से विले पार्ले तक पुरानी रि-डेव्हलपमेंट सोसायटी पर विशेष ध्यान देकर उनको रि-डेव्हलपमेंट करने के लिए प्राथमिकता दे रहे है ! ट्विनमेट्स प्रोफेशनल के साथ कई और भी कम्पनिया जुडी हुई है जो की आपको हर रि- डेव्हलपमेंट क्षेत्र में सहायता करेंगी ! खास बात यह है की अशोक शाह (गोवानी) को रियल ईस्टेट में 25 साल का अनुभव है। जो की आत्म विकास के लिए पहले से ही कम्पनी के पास समाज के कई लोग हैं। कोई भी सोसायटी को स्व-पुनर्विकास के बारे में अधिक जानना चाहता है वे मेल कर सकते हैं मुफ्त में सलाह ले सकते है !