सावन माह के पहले दिन मंगलवार को नीलकंठ धाम में डेढ़ लाख से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। देर रात से ही मंदिर में शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह पांच बजे तक शिवालय में हजारों शिवभक्त पहुंच चुके थे। मंगलवार को दिनभर लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग और पैदल मार्ग पर शिवभक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। पैदल मार्ग और मोटर मार्ग बम बम भोले के जयकारे से गूंजता रहा। शिवभक्तों ने लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के गंगा घाट और तटों पर स्नान किया फिर गंगाजल लेकर शिवालय पहुंचे। नीलकंठ धाम शंखनाद और घंटों के ध्वनियों से गूंजता रहा। मंदिर के पुजारी पंडित शिवानंद गिरी ने बताया कि शिवालय में देररात से जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा। पुलिस कंट्रोल रूम की जानकारी के मुताबिक देरशाम तक नीलकंठ धाम में करीब डेढ़ लाख शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया।
डेढ़ लाख शिवभक्तों ने किया नीलकंठ धाम में जलाभिषेक
86