अमदाबाद
गुजरात इन दिनों मानो ड्रग्स का गढ़ बनता जा रहा है, जहां हर साल ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की जा रही हैं। पिछले साल सितंबर में देश में मादक पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती मुंद्रा बंदरगाह पर हुई थी,जहां डीआरआई द्वारा ३,००० किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त की गई थी। बाद में जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई थी। अब एक बार फिर गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्छ जिला के मुंद्रा बंदरगाह से मादक पदार्थ की बड़ी खेप जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार ७० किलो हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई है, जिसकी कीमत तकरीबन ३५० करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बता दें कि एटीएस को सूचना मिली थी कि कल देर शाम कच्छ के मुंद्रा सीएफएस पर कंटेनर पहुंचा है, जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए हेरोइन को जब्त कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि एटीएस मुंद्रा बंदरगाह पर नशीले पदार्थों के भंडार के बारे में एक इनपुट के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ एक अभियान चला रही है।
कपड़े की आड़ में दुबई से लाई गई ड्रग्स
सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि कि कपड़े की आड़ में ड्रग्स की तस्करी की जाती थी, जिसे कंटेनर के जरिए दुबई के जेबेल अली बंदरगाह से लाया गया था। एक एटीएस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुंद्रा बंदरगाह पर नशीली दवाओं की जब्ती के लिए एक अभियान जारी है। जब तक हम दवाओं की गुणवत्ता और मात्रा की जांच नहीं कर लेते, तब तक हम इस ऑपरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते लेकिन इस बात की पुष्टि हो गई है कि ड्रग्स की बरामदगी हुई है।
अप्रैल में जब्त की गई थी १,३०० करोड़ की हेरोइन
बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में भी गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की थी। एटीएस और डीआरआई ने कच्छ के कांडला बंदरगाह पर एक कंटेनर में छुपाकर रखे गए १,३०० करोड़ रुपए मूल्य की २६० किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।
ड्रग्स का गढ़ बना गुजरात! ३५० करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त
224