#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तीसरी लहर से बचने के लिए BMC खर्च करेगी 104 करोड़

614

मुंबई, महानगर में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, इसके बावजूद कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। बीएमसी का मानना है कि तीसरी लहर नहीं आएगी, इसके बावजूद कोरोना से निपटने की तैयारी जोरों पर है। तीसरी लहर से निपटने के लिए बीएमसी ने बीकेसी, दहिसर, सोमैया, कांजुरमार्ग व मालाड जंबो कोविड सेंटर में 748 आईसीयू और 4099 ऑक्सिजन बेड तैयार रखे हैं।

बीएमसी ने इन पांचों जंबो कोविड सेंटर में आईसीयू, ऑक्सिजन व नॉन ऑक्सिजन बेड के तीन महीने के परिचालन व देखरेख के लिए कंपनियों को जिम्मेदारी देने का फैसला किया है, जिस पर कुल 104 करोड़ 91 लाख 71 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसकी मंजूरी के लिए बीएमसी प्रशासन ने स्थायी समिति के पास प्रस्ताव भेजा है।

मुंबई में कोरोना की दो लहरों को रोकने में बीएमसी सफल रही है। 15 अगस्त के बाद मुंबई में कई प्रतिबंधों में छूट दी गई, जिससे बाजारों, समुद्र तटों व रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ी है। इससे मुंबई में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक समय 200 से नीचे गई कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब प्रतिदिन 400 से 500 के बीच पहुंच गई है, जिससे बीएमसी एलर्ट मोड पर है।

अचानक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से कोई समस्या न पैदा हो, इससे निपटने के लिए बीएमसी पूरी तरह से तैयार है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा है कि दिसंबर में कोरोना की स्थिति दखने के बाद ही जंबो कोविड सेंटर व बेड के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

बीएमसी के बीकेसी जंबो कोविड सेंटर में 108 आईसीयू के परिचालन व देखरेख पर 5.63 करोड़ रुपये, मालाड जंबो सेंटर में 190 आईसीयू, 1536 ऑक्सिजन बेड के लिए 34.51 करोड़ रुपये, दहिसर जंबो सेंटर में 100 आईसीयू, 613 ऑक्सिजन बेड व 117 नॉन ऑक्सिजन बेड के लिए 14 करोड़ रुपये से अधिक, कांजुरमार्ग जंबो सेंटर में 150 आईसीयू, 1200 ऑक्सिजन व 300 नॉन ऑक्सिजन बेड के लिए 28.23 करोड़ व सोमैया जंबो सेंटर में 200 आईसीयू , 750 ऑक्सिजन व अन्य के लिए 22. 47 करोड़ रुपये खर्च करेगी। सुरेश काकानी ने बताया कि अभी मुंबई में दहिसर, नेस्को, बीकेसी, वर्ली, मुलुंड व भायखला सहित कुल 6 जंबो कोविड सेंटर ऐक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *