#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तीसरे टेस्ट से अचानक क्यों हटे अश्विन? BCCI उपाध्यक्ष ने बताई वजह, कल ही रचा था इतिहास

65
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच से अचानक से हट गए हैं। इससे कुछ घंटे पहले ही वह अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस घटना के बारे में एक और अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और लिखा कि अश्विन की मां मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रही थीं। राजीव शुक्ला ने कहा- अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के साथ रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा। इससे पहले बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात इस घटनाक्रम पर अपडेट दिया था। बीसीसीआई ने बयान में कहा था, ‘रविचंद्रन अश्विन फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम पूरी तरह से अश्विन का समर्थन करती है।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अश्विन के हटने का सही कारण नहीं बताया और सभी से अनुरोध किया कि वे क्रिकेटर की निजता का सम्मान करें। बोर्ड ने लिखा, ‘बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना हार्दिक समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। बोर्ड और टीम अश्विन को किसी भी तरह की सहायता प्रदान करना जारी रखेंगे और जरूरत के मुताबिक समर्थन देने के लिए हमेशा तत्पर है। टीम इंडिया इस संवेदनशील समय के दौरान प्रशंसकों और मीडिया की समझ और सहानुभूति की सराहना करती है।’

Ind vs Eng R Ashwin withdraws from 3rd Test due to family emergency Knows ICC Rules for Substitutes
अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी उपलब्धि के बारे में बात की थी। भारत तीसरे टेस्ट के बाकी बचे समय में 10 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। अब कप्तान रोहित के पास इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के विकल्प हैं। माना जा रहा है कि अश्विन रांची (25 से 29 फरवरी) और धर्मशाला (सात से 11 मार्च) में होने वाले बाकी मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे। राजकोट टेस्ट मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रन, रवींद्र जडेजा ने 112 रन और सरफराज खान ने 62 रन बनाए थे। इसके अलावा आखिर में अश्विन ने भी 37 और ध्रुव जुरेल ने 46 रन की पारी खेली थी। मार्क वुड ने चार विकेट लिए थे। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 133 रन और जो रूट नौ रन बनाकर नाबाद हैं।