अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच नवाजुद्दीन फिल्मों की टिकटों के बढ़े हुए दाम पर चिंता जताते नजर आए। इस दौरान एक्टर ने उन राज्यों का भी जिक्र किया, जो फिल्मों को सब्सिडी देते हैं। नवाजुद्दीन का कहना है कि इससे दर्शक बड़ी संख्या में फिल्म देखने आ सकते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, ‘उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में फिल्मों को आर्थिक रूप से सहयोग किया जा रहा है। यहां फिल्मों को सब्सिडी दी जाती है, जो बहुत शानदार बात है। आजकल थिएटर में दर्शक बहुत कम आते हैं, क्योंकि मल्टीप्लेक्स में रेट बहुत ज्यादा हैं।’ नवाजुद्दीन ने आगे कहा, ‘अगर मल्टीप्लेक्स में टिकटों के बहुत ज्यादा बढ़े हुए दामों की तरफ ध्यान जाए तो बहुत अच्छा होगा। दर्शक वापस आना शुरू होंगे।’ इस दौरान जब एक्टर से सवाल पूछा गया कि ‘कल पीएम नई संसद का उद्घाटन करने जा रहे हैं, आप चाहेंगे कि आपको संसद में बुलाया जाए?’ इस पर एक्टर ने कहा, ‘बिल्कुल! अगर बुलाया जाएगा तो मैं हाजिर हो जाऊंगा।’
कंगना की फिल्म में आएंगे नजर
बता दें कि नवाजुद्दीन की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ 26 मई को रिलीज हुई है। कुषाण नंदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा नेहा शर्मा, महाक्षय चक्रवर्ती, संजय मिश्रा, जरीना वहाब और फारूक जफर भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 लाख रूपये का कारोबार किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन इसके बाद फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आएंगे, जिसे कंगना रणौत प्रोड्यूसर कर रही हैं।
थिएटर में टिकट के ऊंचे दामों पर नवाजुद्दीन ने जताई चिंता, बोले- इस ओर ध्यान देना चाहिए
81