हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। करीना कपूर अभिनीत और सह-निर्मित इस फिल्म का प्रीमियर बीते दिन बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ। वहीं, अब इस मूवी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। 27 अक्तूबर 2023 से आयोजित मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से होगी। 27 अक्तूबर से शुरू होने जा रहा यह फिल्म फेस्टिवल 5 नवंबर तक चलेगा। जारी किए गए बयान में कहा गया है, ‘मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल यह घोषणा करते हुए उत्साहित है कि इस वर्ष की ओपनिंग नाइट फिल्म द बकिंघम मर्डर्स होगी, जो हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, एकता आर कपूर द्वारा निर्मित और भारतीय अभिनेत्री करीना कपूर द्वारा सह-निर्मित है। करीना सभी फिल्म के रेड कार्पेट कार्यक्रम में भाग लेंगी। 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में एक सफल विश्व प्रीमियर के बाद, इसका अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर शुक्रवार, 27 अक्तूबर को एनएमएसीसी (नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र) में होगा।’ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ करीना कपूर के बैनर बेबो फिल्म्स और भारत के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस में से एक बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा सह-निर्मित पहली फीचर फिल्म है। ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक जासूस मां की कहानी है, जो हमले में अपने आठ वर्ष के बच्चे को खोने से दुख में डूब जाती है। नुकसान से उभरने के लिए वह हाई वायकोम्ब में स्थानांतरित हो जाती है। इसी दौरान उसे 10 वर्षीय बच्चे की हत्या का केस सौंपा जाता है। जैसे-जैसे वह सच की गहराई में उतरती है, कई रहस्यों और झूठ का पर्दाफाश करती है। इस कांड में लगभग शहर के सभी लोग शामिल होते हैं।
हंसल मेहता ने जाहिर की खुशी