मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिला है। ये संदिग्ध बैग टिकट काउंटर पर मिला है। रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा, दादर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर मिले बैग की जांच बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने की और उसके अंदर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने कहा बताया कि पश्चिम रेलवे 31 दिसंबर, 2022 की मध्यरात्रि से 1 जनवरी, 2023 तक आठ विशेष लोकल ट्रेनें चलाएगा, जिसमें चर्चगेट से विरार तक डाउन दिशा में चार ट्रेनें और विरार से चर्च गेट तक अप दिशा में 4 ट्रेनें शामिल हैं।
दादर रेलवे स्टेशन पर मिला संदिग्ध बैग, पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची, बुलाया गया बम निरोधक दस्ता
429