#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दिल्ली के CM केजरीवाल का ऐलान, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में देश की फेमस चर्च भी होगा शामिल

715

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि ईसाई समुदाय की मांग पर ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत तीर्थ स्थलों की सूची में तमिलनाडु स्थित वेलंकन्नी चर्च को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत तीर्थयात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली से अयोध्या ले जाने वाली पहली ट्रेन तीन दिसंबर को रवाना होगी।

दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ही योजना के तहत उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या को तीर्थ स्थलों की सूची में शामिल किया था। दिल्ली सरकार की तीर्थयात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि इस पहली ट्रेन में 1000 श्रद्धालु सवार होंगे और वह तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘दिल्ली के लोगों के लिए मेरे पास बहुत अच्छी खबर है। मैंने अयोध्या का दौरा किया था और जन्मभूमि जाकर श्री राम लला को नमन किया । मैंने भगवान श्री राम के दरबार में जो समय बिताया, मुझे दिव्यता और शांति का एहसास हुआ।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जैसे ही मैं परिसर से बाहर निकला, मेरे मन में केवल एक ही विचार था – भगवान, कृपया मुझे इस देश के प्रत्येक नागरिक को अयोध्या जाने और तेरे दरबार में प्रार्थना करने में मदद करने की शक्ति प्रदान करना। जैसे ही मैं दिल्ली वापस आया, हमने अपनी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पर दोबारा गौर किया और अयोध्या को मार्गों की सूची में जोड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘आपको चिंता नहीं करनी चाहिए कि यदि बहुत अधिक आवेदन हैं, तो आपका नंबर नहीं आएगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि सभी दौरा करें। यदि ट्रेन की क्षमता से अधिक लोग हैं, तो हम रूट पर एक और ट्रेन लगाएंगे। अगर फिर भी आवेदक बच जाते हैं, तो हम तीसरी ट्रेन लगाएंगे।’

केजरीवाल ने यह घोषणा भी की कि ईसाइयों की मांग पर सरकार जल्द ही योजना के तहत वेलंकन्नी गिरजाघर को तीर्थ स्थलों की सूची में शामिल करेगी। उन्होंने कहा, ‘ईसाई भाई कुछ तीर्थ स्थलों को योजना में शामिल करने का अनुरोध कर रहे थे। हमने तमिलनाडु स्थित वेलंकन्नी गिरजाघर को योजना में शामिल करने का फैसला किया है।’ ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत, दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों सहित 13 तीर्थ स्थलों पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों की तीर्थयात्रा का पूरा खर्चा उठाती है। राष्ट्रीय राजधानी का कोई भी निवासी जिसकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है, वह स्थानीय विधायक से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद योजना का लाभ उठा सकता है, जिसमें कहा गया हो कि वह विधायक के निर्वाचन क्षेत्र में रहता है। सरकार बुजुर्ग के साथ जाने वाले व्यक्ति की यात्रा का भी खर्च उठाती है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह योजना रोक दी गई थी, जिसे फिर बहाल किया जा रहा है। दिल्ली कैबिनेट ने नौ जनवरी, 2018 को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी दी थी। 35,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने इस योजना का अभी तक लाभ उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *