#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी सान्वी को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए किया तलब

153
बीते दिनों हार्ट अटैक से हुए अभिनेता सतीश कौशिक के निधन का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पिछले दिनों बिजनेसमैन और सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने ही पति पर सतीश कौशिक की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पत्नी द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद विकास मालू ने खुद इस मामले पर चुप्पी भी तोड़ी थी। अब आज यानी सोमवार को पुलिस ने बिजनसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू को नोटिस जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में सान्वी ने दावा किया था कि सतीश कौशिक ने करीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे। जिसके बाद विकास ने न तो सतीश को रुपये वापस किए और न ही उनको कोई मुनाफा दिया। रुपये वापस मांगने पर विकास ने साजिश के तहत सतीश की षडयंत्र रचकर हत्या करवा दी। इस चिट्ठी के बाद हड़कंप मच गया है।
सतीश कौशिक

जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस रविवार को विकास मालू के फार्महाउस पहुंची थी। पुलिस ने होली पार्टी के दौरान फार्महाउस पर मौजूद स्टाफ के लोगों से पूछताछ की थी। इसके अलावा पुलिस ने वहां मौजूद प्रवेश रजिस्टर और गार्ड रूम की भी जांच की थी। उसी दौरान पुलिस ने यह भी कहा था कि वह विकास मालू की पत्नी सान्वी से भी पूछताछ करेगी। जिसके बाद आज सान्वी से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि सतीश कौसिक बुधवार को अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर होली पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद आधी रात को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की जांच के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया था। हालांकि अभिनेता के निधन के बाद तुरंत पोस्टमार्टम किया गया था। जिसमें उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण निकलकर सामने आया। शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी सतीश कौशिक की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *