राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरुवार को कोरोना के सिर्फ 487 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले ढाई महीने में सबसे कम हैं। पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.61 फीसदी पर आ गया है। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 487 नए केस मिले हैं। साथ ही 45 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई। वहीं, 1058 लोग कोरोना बीमारी से ठीक भी हो गए हैं। अभी एक्टिव मामलों की संख्या 8,748 है, जिनका होम आइसोलेशन या फिर अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मालूम हो कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 576 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद शहर में संक्रमण की दर 0.78 प्रतिशत हो गई थी। बीते दिन 103 और मरीजों की बीमारी से मौत हो गई थी। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के ढाई महीनों में सबसे कम 623 मामले सामने आए थे और 62 लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे थी। शहर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 648 मामले सामने आए थे और 86 मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.99 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 नये मामले सामने आए थे और 78 मरीजों की मौत हुई थी।
देश में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रसार होने के बाद, दिल्ली में रोजाना के मामलों और मौतों में 19 अप्रैल के बाद से वृद्धि देखी गई थी। तीन मई को शहर में एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों और मरीजों की मौत की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।
दिल्ली में कोरोना के सिर्फ 487 नए मामले, बीते ढाई महीने में सबसे कम; पॉजिटिविटी रेट भी घटा
703
how much do helium balloons cost order balloons with home delivery