नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में कल से सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही दिल्ली सरकार से प्रदूषण (Delhi Pollution News) के बाद भी स्कूल खोलने पर सवाल पूछा था।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण के कारण सभी स्कूलों को कल से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया गया है।’
गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को स्कूल खोलने के फैसले पर फटकार लगाई थी। शीर्ष अदालत ने सरकार से पूछा कि जब वयस्कों को घर से काम करने की इजाजत है तो बच्चों को स्कूल क्यों बुलाया जा रहा है?
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 29 नवंबर से राज्य में स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी थी। इस बीच, पिछले कुछ वक्त से दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है।
Как правильно приобрести диплом колледжа или ПТУ в России, важные моменты