देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मंद पड़ता जा रहा है। सोमवार को भी दिल्ली में कोविड-19 के कुल 1550 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 30 मार्च के बाद कोरोना के इतने कम केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में अप्रैल का महीना कहर बहनकर टूटा था। 20 अप्रैल को यहां एक दिन में सर्वाधिक 28 हजार 395 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। राजधानी में अब कोरोना संक्रमण दर घटकर 2.5 फीसदी पर आ गई है।
इससे भी बड़ी बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद नए मामलों से तीन गुना से भी ज्यादा है। बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 4 हजार 375 मरीजों ने कोरोना को हराया है।
हालांकि, इस दौरान कोरोना की वजह से 207 लोगों ने दम भी तोड़ दिया। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14 लाख 18 हजार 418 तक पहुंच गया है। इनमें से 13 लाख 70 हजार 431 मरीज अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं। नए केसों के पीक के दौरान दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 85,600 के करीब थी, जो अब महज 24,578 ही रह गई है। इस तरह से देखें तो कोरोना की दूसरी लहर के पीक से लेकर अब तक दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या में 60,000 की कमी देखने को मिली है। वहीं दिल्ली में कोरोना से जंग हारने वालों की कुल संख्या 23 हजार 409 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में राहत: 24 घंटे में मिले कोरोना के सिर्फ 1550 नए केस, करीब तीन गुना लोग रिकवर
660