ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर दुआ लीपा ने 30 नवंबर को मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड्स में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी भी इस यादगार रात का हिस्सा बनीं। दोनों ने दुआ लीपा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिससे यह साफ हो गया कि कॉन्सर्ट का आनंद लेने के बाद उन्हें पॉप आइकन से मिलने का मौका भी मिला। नम्रता शिरोडकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का कोलाज साझा किया, जिसमें वह अपने बेटी सितारा और उनके कुछ दोस्त दुआ लीपा के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सितारा शिमरी ऑफ-शोल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं, नम्रता ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट और नेवी ब्लू जैकेट पहनी थी। वहीं, सितारा ने दुआ लिपा के साथ कुछ सेल्फी शेयर की, जिसमें वह बेहद खुश दिख रही थीं। सितारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी वही तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं अभी भी चीख रही हूं।” सितारा की यह पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कॉन्सर्ट का पूरा लुत्फ उठाया।
दुआ लीपा के साथ मस्ती के मूड में नजर आईं महेश बाबू की बेटी और पत्नी
6