#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दुआ लीपा के साथ मस्ती के मूड में नजर आईं महेश बाबू की बेटी और पत्नी

6

ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर दुआ लीपा ने 30 नवंबर को मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड्स में अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी भी इस यादगार रात का हिस्सा बनीं। दोनों ने दुआ लीपा के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिससे यह साफ हो गया कि कॉन्सर्ट का आनंद लेने के बाद उन्हें पॉप आइकन से मिलने का मौका भी मिला। नम्रता शिरोडकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का कोलाज साझा किया, जिसमें वह अपने बेटी सितारा और उनके कुछ दोस्त दुआ लीपा के साथ पोज देते हुए  नजर आ रहे हैं। सितारा शिमरी ऑफ-शोल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं, नम्रता ने ब्लैक को-ऑर्ड सेट और नेवी ब्लू जैकेट पहनी थी। वहीं, सितारा ने दुआ लिपा के साथ कुछ सेल्फी शेयर की, जिसमें वह बेहद खुश दिख रही थीं। सितारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी वही तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मैं अभी भी चीख रही हूं।” सितारा की यह पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कॉन्सर्ट का पूरा लुत्फ उठाया।

Dua Lipa Concert Mahesh Babu Daughter Sitara Ghattamaneni and Wife Namrata Shirodkar poses with Singer
मुंबई में शानदार रहा लीपा का कॉन्सर्ट

दुआ लीपा के मुंबई कॉन्सर्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने अपने हिट गानों के साथ-साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ के गाने “लेविटेटिंग x वो लड़की जो” का भी म्यूजिक मैशअप पेश किया, जिसने फैंस को दीवाना बना दिया। इस वीडियो को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी देखा और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल वाले और डांस करती महिला के इमोजी साझा किए।
कॉन्सर्ट में नम्रता शिरोडकर और सितारा के अलावा अभिनेता रणवीर शौरी, उनके बेटे हारून, नेहा शर्मा, आयशा शर्मा और कई अन्य सेलिब्रिटी भी उपस्थित थे। इससे पहले, दुआ लिपा को मुंबई में अपने प्रेमी कैलम टर्नर के साथ डिनर करते हुए भी स्पॉट किया गया था।