भिवंडी।एम हुसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विमान सेवा बंद है जिसके कारण महाराष्ट्र के लगभग 800 लोग पिछले दो महीने से दुबई में फंसे हुए हैं। जिसके कारण उनके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं । जिसके लिए भाजपा के भिवंडी लोकसभा सांसद कपिल पाटील ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए वंदे भारत योजना के तहत दुबई में फंसे हुए सभी लोगों को वापस लाने की मांग विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से की है ।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को भेजे गए पत्र में सांसद कपिल पाटील ने कहा है कि दुनिया की तरह दुबई में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है। जिसके कारण दुबई में फंसे हुए महाराष्ट्र के 800 लोगों के परिवार वाले काफी भयभीत हैं। पिछले कई दिनों से वहां फंसे हुए लोगों की स्थिति काफी मुश्किल हो गई है।वहां की रहने वाली शुभांगी साका उन लोगों की हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रही हैं। उन लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये शुरू किए गए वंदे भारत योजना द्वारा काफी मदद मिल सकती है। सांसद कपिल पाटील ने विदेश मंत्रालय से मांग किया है कि केंद्र सरकार को साहनुभूति पूर्वक निर्णय लेकर दुबई में फंसे हुए महाराष्ट्र के लोगों को वापस लाना चाहिए ।
दुबई में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के संदर्भ में विदेश मंत्रालय के उपसचिव विनेशकुमार कालरा ने ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।उक्त प्रकार की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में सांसद कपिल पाटील ने दी है।
दुबई में फंसे हुए महाराष्ट्र के 800 लोगों को वापस लाने की सांसद ने की मांग
588