अक्षय कुमार साल में तीन से चार फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं। अभिनेता की पिछले साल लगभग फिल्में फ्लॉप थीं। इस साल उनकी फिल्म सेल्फी रिलीज हुई थी, जिसमें वह पहली बार इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म ने भी कुछ खास झंडे नहीं गाड़े थे। अब हाल ही में अक्षय कुमार अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर पहुंचे। संयुक्त अरब अमीरात के पहले पारंपरिक पत्थर के मंदिर की शानदार डिजाइन और मूर्तियों को देखकर अभिनेता चौंक गए। अक्षय कुमार, फिल्म निर्माता वासु भगनानी और बिजनेसमैन जितेन दोषी के साथ अबू धाबी स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर को देखने के लिए पहुंचे थे। वहां से अभिनेता की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। मंदिर पहुंचने के बाद अक्षय का मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने स्वागत किया। इसके बाद अभिनेता और अन्य लोगों को एक प्रदर्शनी दिखाई गई। जिसका नाम है ‘सद्भाव की नदियां’। प्रदर्शनी देखने के बाद अक्षय और उनकी टीम ने एक प्रार्थना समारोह में पहुंची इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण में भी सहयोग किया। अभिनेता ने मंदिर के निर्माण में एक ईंट रखी। इसके बाद अभिनेता ने देवताओं के सात शिखरों में से किसी एक ने नीचे जब नक्काशी को देखा वह कारीगरी देखकर चौंक गए। इन सबके बाद अभिनेता और स्वामी ब्रह्मविहारीदास ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का बहुत आभार जताया।
दुबई में बन रहे हिंदू मंदिर को देखने पहुंचे अक्षय कुमार, निर्माण में अभिनेता ने रखी ईंट
287