#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दुर्गा पूजा में ‘भूरी’ ने किया धुनुची डांस, एक्ट्रेस का यह रूप देख फटी रह जाएंगी आंखें

169
‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाने के लिए पहचनी जाने वाली सुमोना चक्रवर्ती का डांस वीडियो खासा वायरल हो रहा है। हाल में ही वह दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं। लाल साड़ी में वह धुनुची डांस करती नजर आईं। बंगाली अवतार में वह काफी क्यूट और सुंदर लग रही हैं। सुमोना जिस अंदाज से डांस कर रही हैं, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सुमोना हाथ में ही नहीं, मुंह में भी धुनुची (धूल होल्डर) लेकर डांस करती दिख रही हैं। दुर्गा पूजा पंडाल में सुमोना के अलावा कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ और ‘दृश्यम’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी नजर आ रही हैं।
Sumona chakravarti did dhunuchi dance in durga pooja pandal video goes viral on internet

सुमोना चक्रवर्ती मुंबई के पूजा पंडाल में पहुंचीं। यहां उन्होंने मां दुर्गा के आगे माथा टेका। फिर सभी से मुलाकात की और बंगाली परपंरा में खूब मशहूर धुनुची डांस भी किया। कहते हैं धुनुची नाच से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और मन मांगा आशीर्वाद देती हैं। इस डांस को खास तौर पर नवरात्रि के मौके पर ही किया जाता है। इससे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का डांस वीडियो सामने आया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने बड़ी बेटी रेने के साथ धुनुची डांस किया। सुष्मिता के लुक की बात करें, पिंक साड़ी, माथे पर बिंदी, हाथों में चूड़ी और पोनीटेल बनाए नजर आईं थी।मगर जिस तरह धुनुची को लेकर ‘कपिल शर्मा शो’ की ‘भूरी’ झूमी हैं, वह देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करके खूब उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा-बहुत ही खूबसूरत। दूसरे यूजर ने लिखा-कपिल शर्मा की टीम को आप पर गर्व होना चाहिए। वहीं, एक तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मानना पड़ेगा आपको टैलेंट तो बहुत है आप में। बता दें कि, अदाकारा सुमोना चक्रवर्ती बंगाली हैं। इस वजह से उन्हें धुनुची नाच भी बेहद अच्छे से करती है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *