#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

द्रविड़ के बेटे समित को मिली भारतीय अंडर-19 टीम में जगह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया

6

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में चुना गया है। समित को वनडे और चार दिवसीय दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है। इस सीरीज में तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। वनडे टीम की अगुआई मोहम्म अमान करेंगे, जबकि चार दिवसीय मैचों की कप्तानी सोहम पतवर्धन को सौंपी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए टीम का एलान किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी जिसके अगले दो मुकाबले 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। यह मैच पुडुचेरी में होंगे। इसके बाद 30 सितंबर और सात अक्टूबर को चेन्नई में चार दिवसीय मुकाबले होंगे।

रेलू टूर्नामेंट में समित ने किया था प्रभावित

समित तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और फिलहाल केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी में प्रदर्शन फिलहाल निराशाजनक रहा है और उन्होंने सात पारियों में 82 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 33 रन रहा है। समित ने टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी नहीं की है। हालांकि, साल की शुरुआत में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आठ मैचों में 362 रन बनाए थे और जम्मू के खिलाफ 98 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन किया था और आठ मैचों में 16 विकेट लिए थे जिसमें फाइनल में मुंबई के खिलाफ दो विकेट भी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम इस प्रकार है…
वनडे टीमः रुद्रा पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरन चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युद्धाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान।
चार दिवसीय टीमः वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पतवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।