स्टार प्लस के सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिरीन मिर्जा आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। जहां काफी समय से अभिनेत्री सिनेमा की दुनिया से गायब थीं, वहीं कुछ ही समय पहले शिरीन ने ‘कलर्स’ के सीरियल ‘धर्मपत्नी’ से वापसी की थी। सभी फैंस शिरीन की दमदार वापसी से काफी खुश थे, लेकिन आज अभिनेत्री को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिरीन ‘धर्मपत्नी’ के सेट पर अचानक बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलर्स के शो ‘धर्मपत्नी’ में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिरीन मिर्जा को स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री अपने शो ‘प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी’ के सेट पर शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खबरों के अनुसार, शिरीन के स्वास्थ्य में 7 मार्च को मौसम में बदलाव आने के कारण दिक्कत महसूस कर रही थीं। इसी के कारण अभिनेत्री ने इस बार होली का भी आनंद नहीं लिया था। हालांकि, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस को अपनी करीबी दोस्त कृष्णा मुखर्जी की बैचलर ट्रिप पर एंजॉय करते देखा गया था। हालांकि, वहां से वापस आने के बाद शिरीन शूटिंग कर रही थीं, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। हालांकि, शिरीन की सेहत पर अभी उनके परिवार या पति हसन सरताज ने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, कलर्स के शो ‘प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी’ में काम करने से पहले शिरीन ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बहुत प्यार करते हैं’ जैसे टीवी शो में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री ने 23 अक्टूबर 2021 को हसन सरताज से शादी की थी।
‘धर्मपत्नी’ के सेट पर बेहोश हुईं शिरीन मिर्जा, तबीयत बिगड़ते ही मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती
88
грунт для цветов грунт для цветов .