बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन फिल्म ‘एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी’ में पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म की घोषणा करते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी” फिल्म के पोस्टर में दोनों एक बाइक पर एक किस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस बीच अब दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने शाहिद कपूर के साथ एक बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन तस्वीर साझा की है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने शानदार कैप्शन लिया है। उन्होंने लिखा, “दोस्तों, शाहिद और अन्य सह-कलाकारों के साथ काम करना अच्छा रहा।” उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शाहिद ने उनकी तारीफ की है। एक्टर ने कहा, “सर आप सदाबहार हैं, आपके साथ फ्रेम साझा करना एक सम्मान की बात थी। आपको बहुत सारा प्यार।” इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को फिर से शेयर भी किया। कथित तौर पर फिल्म की एक रोबोट और एक आदमी के बीच की प्रेम कहानी पर आधारित है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कृति एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर अमित जोशी निर्देशित कर रहे है। धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर उन्होंने सम्मान जताया है। उन्होंने लिखा, “सर, आपके लिए लिखना और अपनी फिल्म में आपको निर्देशित करना मेरे लिए एक पूर्ण सम्मान और मेरा बचपन का सपना था। मुझ पर भरोसा करने के लिए सभी ताकतवर और आप का धन्यवाद। आप फिल्म में शानदार हैं। ढेर सारा प्यार, लिविंग लेजेंड धर्मेंद्र देओल सर।” फिल्म अक्टूबर 2023 में रिलीज होने वाली है।