#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

धारावी में अवैध मस्जिद निर्माण का आरोप, तोड़फोड़ करने पहुंची बीएमसी, तनाव के हालात

9

मुंबई के धारावी में मस्जिद में अवैध निर्माण करने का आरोप है। अवैध निर्माण की सूचना पर बीएमसी तोड़फोड़ करने पहुंची, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मुस्लिम समुदाय को लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा है।
धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर लोगों का धरना प्रदर्शन
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जी-नॉर्थ प्रशासनिक वार्ड से बीएमसी अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 9 बजे धारावी में 90 फीट रोड पर स्थित महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंची। जल्द ही, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर एकत्र हो गए और नगर निगम के अधिकारियों को उस गली में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां मस्जिद स्थित है।’ अधिकारी ने बताया कि ‘बाद में सैकड़ों लोग धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर भी इकट्ठा हो गए और नगर निगम के इस कदम के विरोध में सड़क पर बैठ गए।’ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मस्जिद, बीएमसी अधिकारियों और धारावी पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहा है। घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है।