#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नए साल पर जगन्नाथ प्रभु के दर्शन का बना रहे प्लान तो इन बदलावों को जान लें; वरना होंगे परेशान

6

पूरी दुनिया नए साल की तैयारियों में जुटी हुई है। दो दिन बाद नए साल का आगाज होने जा रहा है। इस बीच ओडिशा के पुरी में नए साल पर भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर में दर्शन और श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

केवल इस द्वार से मिलेगा प्रवेश
मंदिर प्रशासन ने बताया कि 12वीं सदी के इस मंदिर में दर्शन के लिए सिंहद्वार से ही केवल प्रवेश मिलेगा। वहीं, बाहर जाने के लिए तीन द्वारों की व्यवस्था की है। सामान्य श्रद्धालुओं को सिंहद्वार के अलावा किसी अन्य द्वार से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, यह व्यवस्था सेवकों और उनके परिवारजनों पर लागू नहीं होगी। वे किसी भी द्वार से प्रवेश और निकासी कर सकेंगे। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पद्मी ने कहा, ‘हम सभी से निवेदन करते हैं कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने में सहयोग करें, ताकि महाप्रभु (भगवान जगन्नाथ) के दर्शन अच्छे से हो सके। यह व्यवस्था 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी।’ इसके अलावा, पुरी जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। सिंहद्वार से मार्केट स्क्वायर तक बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु मंदिर में व्यवस्थित तरीके से प्रवेश कर सकें।

60 प्लाटून्स किए तैनात
डीआईजी (केंद्रीय) चरण सिंह मीना ने बताया कि इन दो दिनों के लिए 60 प्लाटून्स (1 प्लाटून में 30 कर्मी) की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, 10 अतिरिक्त एसपी, 33 डीएसपी, 62 निरीक्षक, 245 उप-निरीक्षक और सहायक एसआई को भी भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन के लिए तैनात किया जाएगा। मंदिर के अंदर पुलिस की दो टीम तैनात की जाएंगी और विशेष एंटी-स्नैचिंग टीमों का भी गठन किया जाएगा। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था और पार्किंग स्थानों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पुरी के विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है और शहर के भीतर भी निरीक्षण जारी है। साथ ही, समुद्र तट पर पर्यटकों की निगरानी के लिए विशेष चौकी भी स्थापित की जाएगी।