नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों लगातार सुर्खियों बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन की मां और उनकी पत्नी आलिया के बीच चल रहे विवाद की वजह से अभिनेता ने घर से दूरी बना ली है। उन्होंने विवाद खत्म न होने तक घर से दूर रहने का फैसला किया है। इस बीच अभिनेता के वकील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आलिया को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। नवाजुद्दीन के वकील ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 2011 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भार्गव से शादी की थी। इसके बाद वह मुंबई आ गईं और अपना नाम बदलकर अंजना पांडे रख लिया। बाद में उन्होंने अपना नाम दोबारा बदलकर अंजना आनंद कर लिया। वकील ने बताया कि इसके बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम जैनब रखा। फिर उन्होंने नवाजुद्दीन से शादी की और साल 2011 में आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए। वकील ने दावा किया कि नवाजुद्दीन का करियर जैसे ही पटरी पर दोबारा आया आलिया फिर से उनकी जिंदगी में आ गईं।
नवाजुद्दीन के वकील का सनसनीखेज दावा, बोले- आलिया का पहले पति से अब तक नहीं हुआ तलाक
132