यूं तो आज महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय नहीं थी। लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे देवेंद्र फडणवीस के ट्वीट संबंधी सवाल किए तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया। दरअसल फडणवीस ने बुधवार को ट्वीट में लिखा था कि सुअर से कुश्ती नहीं करनी चाहिए वरना उससे अपने ही कपड़े खराब होंगे जबकि सुअर को मज़ा आएगा। फिर गरजे नवाब मलिक वहीं नवाब पुलिस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस तरह से देवेंद्र फडणवीस ने एक जानवर के नाम से मुझे पुकारा, यह उनका कल्चर दर्शाता है। इस दल के नेता विपक्षी दलों के नेताओं को कुत्ता- बिल्ली कहते हैं। इंसान इंसान होता है, हम किसी पर ऐसी टिप्पणी नहीं करते। दूसरों की तुलना किसी जानवर के साथ करने से इनकी मानसिकता लोगों के सामने आ रही है। ऐसी भाषा का प्रयोग करके वे खुद अपनी प्रतिमा को मलिन कर रहे हैं।
नवाब मलिक बोले- मेरे काम से मुख्यमंत्री खुश हैं, शरद पवार और पार्टी का समर्थन मेरे साथ
571